डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के संक्रमण के संबंध में दिनांक 09.05.2020 को सांय सोशल मीडिया (फेसबुक व व्हाट्सएप) पर कोरोना संक्रमण के संबंध में दुसरे व्यक्तियों की फोटो पोस्ट कर गलत संदेश प्रसारित करने वाले 02 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। दिनांक 07.05.2020 को नेहाल अख्तर पुत्र अब्दुल कयूम निवासी छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा अपने फेसबुक एकाउण्ट से एक फोटो पोस्ट कर कोरोना पाजिटिव मरीज के संबंध मे गलत संदेश प्रसारित किया गया था तथा दिनांक 07.05.2020 को ही संदीप मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी मिश्रा मार्केट कछवा बाजार थाना कछवा मीरजापुर द्वारा अपने व्हाट्सअप नंबर से थाना कछवां के डिजिटल वालेटियर ग्रुप में कोरोना पाजिटिव के संबंध में दुसरे व्यक्तियो की फोटो भेजकर गलत संदेश प्रसारित किया गया था,सोशल मीडिया सेल जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए उक्त फेसबुक व व्हाट्सएप पोस्ट का संज्ञान लेकर इस संबंध में जानकारी किया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस की विषम परिस्थिति में सोशल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने व महामारी के संबंध में गलत न्यूज प्रसारित कर दुसरे व्यक्तियों की फोटो पोस्ट गलत संदेश प्रसारित करने का कार्य किया गया जो गंभीर अपराध के श्रेणी में आता है। इस संबंध में थाना कछवां पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0स0-87/2020 धारा 188,500 भा0द0वि0 72 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । .