घटना दुर्घटना

उन्नाव से झारखंड जा रही ट्रक चालक ने दरोगा पर लगाया पिटाई का आरोप, हाथ फ्रैक्चर

सुनील गुप्ता ‘सोनू’
डिजिटल डेस्क, मड़िहान(मिर्जापुर)।
लाक डाउन में फंसे बारह श्रमिको को लेकर उन्नाव से झारखंड जा रही ट्रक को मड़िहान में रोककर एक निर्दयी दरोगा ने चालक की जमकर पिटाई कर दघ, जिससे चालक के हाथ में गम्भीर चोट आई है। प्रभारी इंस्पेक्टर के हस्तक्षेप पर दरोगा ने घायल चालक का अस्पताल में इलाज कराया। मड़िहान स्थित एक पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ी कर चालक पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने चला गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से चालक भुजवीर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी गणेशपुर जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश ट्रक को लेकर झारखंड के लिए निकला था। बतायाा जाता है कि जब वह उन्नाव पहुँचा तो स्थानीय पुलिस ने मानवता दिखाते हुए पैदल घर जा रहे दस-बारह मजदूरों को ट्रक पर बैठ दी। मिर्जापुर तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन रविवार की सुबह मड़िहान तिराहे पर पिकेट डियूटी में लगा एक शहंशाह दरोगा ने ट्रक को रोक लिया। चालक से पूछताछ करने के बाद लाठी से पिटाई करने लगा। चालक गिड़गिड़ाता रहा किन्तु निर्दयी को जरा भी दया नही आयी। पिटाई से चालक गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी होने पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह द्वारा उक्त दरोगा को कड़ी फटकार लगाते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजावाया गया। हला कि इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट भी भेज दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!