घटना दुर्घटना

मां की गोद हुई सुनी: कुएं में गिरा बालक, हुई मौत

0 गरीबी का आलम यह कि कफन तक के लिए पैसे नहीं

डिजिटल डेस्क, अहरौरा(मिर्जापुर)।
पट्टीकला वार्ड नंबर एक के जंजीरा बाबा पहाड़ स्थित वनवासी बस्ती का एक पांच वर्षीय बच्चा कुंआ में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे के आसपास हवा के तेज झोके के साथ हल्की बारिश होने लगी थी। मृतक रंजीत पुत्र गुड्डू वनवासी एक साथी के साथ पाकड़ के पेड़ के आसपास खेल रहा था लेकिन बारिश से बचने के लिए वह वहीं कुएं की ओर दौड़ लगा दी फिर कुएं में जा गिरा। मृतक का साथी छोटा बच्चा यह देख वहाँ से भाग गया। परिजनों ने आस पास के मुहल्ले में खोज की लेकिन वह नहीं मिला तो साथ खेल रहे बच्चों ने जब कुए की तरफ इशारा किया तो परिजनों ने रात्रि आठ बजे सभासद रामचंद्र भारतीय को सूचना दी। सभासद की सूचना पर एस ओ राजेश जी चौबे, चौकी प्रभारी संजय सिंह, एस आई विमलेश सिंह सहित पुलिस महकमा घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस के देखरेख में आशंकावश कुएं की छानबीन करते हुए मोहल्ले के दो युवक अजूबा सोनकर आशीष यादव ने लोहे का शिकंजा उसमें डाला तो मृतक का शव बाहर निकल आया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई हैं।
मृतक की दो बड़ी बहनें है और एक गोद में छोटा भाई है।उसके घर पर मातम पसरा हुआ है।बता दें कि कोरोना संक्रमण से लाकडाउन चल रहा है जिससे मृतक के परिजनों की पारिवारिक आर्थिक स्थिति शून्य है और परिजन सरकारी राशन आश्रित जीवन जी रहे हैं। ऐसे में इस संकट काल में परिजनों को कफन काठी के लिए सभासद की ओर देखना पड़ा था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!