मिर्जापुर लाक डाउन

चिकित्सालयों की बजाय अब आश्रय स्थलों पर होगी बाहर से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
दूसरे प्रदेशों एवं जनपदों से मिर्जापुर आने वाले प्रवासी कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग अब मंगलवार से मंडलीय जिला चिकित्सालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं की जाएगी। इसके लिए जनपद में मनाए गए तो आश्रय स्थलों पडरी एवं लालगंज मजदूरों को भेजना होगा।
उक्त आशय का आदेश सोमवार को जारी करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने प्रमुख अधीक्षक मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर एवं समस्त सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारियों को सूचित किया है कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप के रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर अन्य प्रदेशों व जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग चिकित्सालय पर ना कराई जाए। उन्होंने कहां है कि स्क्रीनिंग के लिए निकटस्थ आश्रय स्थलों, जिसमें विकास खंड पहाड़ी स्थित आश्रय स्थल श्रीनेत शिवलोक महाविद्यालय पड़री और विकास खंड लालगंज स्थित आश्रय स्थल बापू उपरौध इंटर कॉलेज में भेजा जाए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!