मिर्जापुर लाक डाउन

लखनऊ से आये नोडल अधिकारी व सीडीओ ने ब्लॉक स्तरीय कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण एवं क्वारंटीन सेंटरों का लिया जायजा

0 पहाड़ी ब्लॉक में ब्लॉक स्तर के दो क्वा्रंटीन सेंटर बीआरसी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व श्री ज्ञानानंद इंटर कालेज

0 कम्यूनिटी किचन के रसोईओ से नोडल अधिकारी ने जाना सच।कहा गुड़वत्ता पूर्ण बने भोजन,साफ सफाई व सोसल डिस्टेंसिंग पर दिया जाए विशेष ध्यान

डिजिटल डेस्क, पड़री (मिर्ज़ापुर)।
कोविद-19 से बचाव एवं सुरक्षा व सुविधाओ के क्रम में विकास खण्ड पहाड़ी में बने कम्युनिटी किचन व ब्लॉक स्तर के क्वारन्टीन सेंटरों का निरीक्षण मंगलवार को लखनऊ से आये नोडल अधिकारियो के रूप में तीन विशेष सचिवो में सचिव डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन रविशंकर गुप्ता एवं सीडीओ अविनाश सिंह ने विकास खण्ड पहाड़ी में बने कम्युनिटी किचन व क्वारन्टीन सेंटरों का निरीक्षण किया और जायजा लिया।
बताते चले की विकास खण्ड पहाड़ी के बीआरसी कार्यालय कैम्पस के अंदर बने कम्युनिटी किचन पर पहुँचे अधिकारियों ने वहाँ पर भोजन बना रहे रसोइयों से भोजन की गुड़वत्ता, ब्यवस्था,व साफ सफाई से जुड़ी जानकारी हासिल की कम्युनिटी किचन में पूड़ी सब्जी व खिचड़ी बना हुआ था जिसकी गुड़वत्ता व कितने लोगों का भोजन बन रहा है इसकी जानकारी अधिकारियों ने रसोइयों से ली भोजन की गुड़वत्ता उसमे मिश्रीत सामानों की जानकारी लेने के बाद अधिकारियो ने रसोइयों के कार्यो की सराहना की।
क्वारन्टीन सेंटरों में वितरण करने के लिए बने भोजन व कोई भी भूखा न रहे कम्युनिटी किचन में बने भोजनो को क्षेत्र के गरीब व ग्रामीण व दिन हीन बस्तियों में वितरण कर भूखे लोगो को भोजन देकर उनको संतुष्ट किया जाता है।
नोडल अधिकारी व सीडीओ ने ब्लॉक स्तर के कम्युनिटी किचन के नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल,व खण्ड विकास अधिकारी उषा पाल से कम्युनिटी किचन व क्वारन्टीन सेंटरों से जुड़ी और जानकारी ली उसके बाद नोडल अधिकारी रविशंकर गुप्ता व सीडीओ अविनाश सिंह ने बीआरसी पर बने 25 बेड के क्वारन्टीन सेंटर व श्री ज्ञानानंद इंटर कालेज में बने 100 बेड के क्वारन्टीन सेंटरों का निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व सेनेटाइज करने और अन्य जानकारी ली साथ ही कम्युनिटी किचन व क्वारन्टीन सेंटरो में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को लाकडाउन व सोसल डिस्टेंसिंग को संज्ञान मे रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों में धनंजय कुमार, राकेश तिवारी,अखिलेश श्रीवास्तव,अवधेश सिंह,बृजेन्द्र नारायण सिंह,माता प्रसाद सिंह,आलोक श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे उपस्थित सभी लोगो ने सोसल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन करते रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!