विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोना जैसी महामारी के बीच सभी दुकान, व्यवसाय बंद होने के बाद बच्चों के ऊपर विशेष प्रभाव पड़ा है। इस बात को देखते हुए गरीबों जरूरतमंदों में राशन सामग्री वितरित कर रही मिर्जापुर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर व समाजसेवी रिश्ता उपाध्याय व उनकी टीम की सूर्या राय और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव बच्चों के लिए कुरकुरे चिप्स नमकीन व बिस्किट आदि का वितरण भी कर रहे हैं। सोमवार को विंध्याचल क्षेत्र के मलिन बस्ती में बच्चों में नमकीन, बिस्कुट, चाकलेट, बांटकर बच्चों के मुख की खोई हुई मुस्कान पुनः एक बार वापस लाई गई। बच्चों की जरूरत की सामानों को बढ़ते देख उनके गार्जियंस में भी खुशी की लहर दौड़ गई श। जहां एक तरफ लोग राशन पानी का वितरण कर रहे हैं, वहीं कहीं ना कहीं कुछ बच्चे अपनी जरूरत की चीजों से वंचित रह जा रहे हैं। इन्ही सब का ख्याल करते हुए इन लोगों के माध्यम से बच्चों की जरूरत की सामान्य उपलब्ध कराया गया।