क्राइम कंट्रोल

युवती पर चाकू से हमला करने वाला अभियुक्त साथी सहित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाईकिल बरामद

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक चुनार राजीव कुमार मिश्र थाना चुनार मयहमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखवीर खास सूचना मिली कि ग्राम मिसिरपुर गोल्हनपुर में युवती पर जो हमला हुआ है। उसका अभियुक्त रवि उर्फ सिन्टू उर्फ कलेन्दर अपने साथी लल्लू सोनकर के साथ मोटर साइकिल से वाराणसी के तरफ भागने वाला है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए पिरल्लीपुर विद्युत पावर हाऊस के पास पहुचकर अपराधी के आने का इंतजार करने लगे की एक मोटर साइकिल नुआव के तरफ से आती हुए दिखायी दी। पुलिस टीम को द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मोटर साइकिल सवार पिछे मुडकर भागने लगे इस दौरान दोनों मोटर साइकिल सवार लडखडा कर गिर गये। पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों रवि उर्फ सिन्टू उर्फ कलेन्दर पुत्र स्व0 छोटई निवासी नुआव थाना चुनार और लल्लू सोनकर पुत्र अज्ञात को पकड लिया गया। अभियुक्तों के पास से एक अदद हमला में प्रयुक्त चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुआ। बरामदशुदा चाकू व मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्तगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस हिरासत में लिया गया। बरामदा अवैध चाकू के सम्बन्ध में अलग से मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना का कारण बताया गया कि अभियुक्त रवि उर्फ सिन्टू उर्फ कलेन्दर पुत्र स्व0 छोटई नि0 ग्राम नुआव थाना चुनार पीडिता से एकतरफा प्यार करता था तथा शादी करना चाह रहा था‌ पीडिता की शादी तय हो चुकी थी पीडिता के इंकार करने के बाद अभियुक्त रवि उर्फ सिन्टू उर्फ कलेन्दर अपने मित्र लल्लू के साथ मिलकर अपने पास लिये चाकू से पीडिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके संबंध में थाना चुनार पर अपराध संख्या-128/20 धारा 354,307 भादवि पंजीकृत किया गया था व नाजायज चाकू की बरामदगी के संबंध में अपराध संख्या-130/20 धारा 4/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्र थाना चुनार, उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी सक्तेशगढ, उ0नि0 मो०ऐश खाँ चौकी प्रभारी कजरहट, का0 अभिमन्यु यादव चौकी कजरहट, का0 मुकेश कुमार चौकी कजरहट, का0 राजीव कुमार चौकी सक्तेशगढ, का0 अजय यादव थाना चुनार, का0 राजेश कुमार थाना चुनार शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!