मिर्जापुर लाक डाउन

सूरत से चलकर 14 व 15 मई को मिर्जापुर पहुॅचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

0 स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
14 व 15 मई 2020 को प्रवासी श्रमिकों को लेकर जनपद में पहुॅचने वाली श्रमिक ट्रेन से आने वाले श्रमिकों के स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एक ट्रेन सूरत से दिनांक 13 मई 2020 को रात्रि 20.30 बजे प्रस्थान कर मीरजापुर 14 मई 2020 को 15.00 बजे ट्रेन पहुॅचेगी तथा दूसरी ट्रेन दिनांक 14 मई 2020 को 11.30 बजे से प्रस्थान कर दिनांक 15 मई 2020 को प्रातः 6 बजे ट्रेन मीरजापुर पहुॅचेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले ट्रेन से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद में भेजने जाने के दृश्टिगत मीरजापुर पुर के रेलवे स्टेशन पर मण्डलवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगार काउण्टर बनाये गये हैं। उस काउण्टर पर जिस अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है वे अपनी यथास्थान पर समय से पहॅच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें। उनहोंने कहा कि आने वाले प्रवासियों को उतारकर उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों द्वारा उ0प्र0 के गृह जनपदों में भेजा जायेगा। कहा कि उक्त ट्रेन से उ0प्र0 के प्रवासियों का अलग-अलग बसों से निर्धरित जनपदों में भेजने हेतु अधिकारियों को लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारीगण नियम समय से 1 घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुॅचकर उ0प्र0 के प्रवासियों को ट्रेन से उतारकर उ0प्र0 के परिवहन निगम की की बसों में बैठाये जाने हेतु आपस में समन्वय बनाते हुये व्यवस्था सुनिश्चित करगें और सब कुछ सामान्य होने के उपरान्त ही अपने ड्यूटी स्थल से वापस जायेगें। जिलाधिकारी ने कहाकि सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह नोडल अधिकारी के रूप में रहेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!