मिर्जापुर लाक डाउन

एपेक्स ने कोरोना के दौरान फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं इंडस्ट्री की चुनौतियों पर आयोजित किया अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चुनार द्वारा फार्मेसी के क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविदों एवं इंडस्ट्रियलिस्ट हेतु पूर्वांचल की पहली अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। एपेक्स फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सुनील मिस्त्री द्वारा संचालित एवं एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस वेबिनार में इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, मलेशिया के डॉ प्रवीनकुमार इंगले ने ऑनलाइन एजुकेशन, प्रोजेक्ट मेनेजर, टीसीएस, टोरोंटो, कनाडा के डॉ सुनील मोहिते ने फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री एवं नोवा यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा, यूएसए के डॉ मयूर एस परमार ने शैक्षिक दृष्टिकोण विषय पर वर्तमान में कोविड 19 के चलते फार्मास्यूटिकल क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव एवं इससे उत्पन्न चुनौतियों एवं सम्भावनाओं के बारे में स्लाइड प्रस्तुतिकरण द्वारा अपने विचार रखे।
वेबिनार में देश एवं विदेश की उच्च शिक्षण संस्थाओं के 165 शिक्षाविदों ने रजिस्ट्रेशन कर भाग लिया एवं 649 से अधिक विभिन्न एजुकेशन संस्थानों के छात्र छात्राओं एवं फार्मास्यूटिकल औद्योगिक संस्थानों ने इस अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार को यू ट्यूब पर लाइव देखा. प्रश्नोत्तरी काल में प्रतिभागियों द्वारा वक्ताओं से पूछे गए प्रश्नों का संतोष पूर्ण उत्तर दिया गया। एपेक्स की एसोसिएट प्रोफेसर अर्पिता मिश्रा द्वारा सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!