डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिले के लालगंज और चुनार स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट कार्यालय एवं फील्ड वर्क मे कार्यरत स्टाफ के साथ ही साथ कंपनी अपने सदस्यों एवं आम जनता को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सतत प्रयत्नशील है। मंगलवार को कैशपार माइक्रो क्रेडिट की ओर से सैकड़ों लोगों में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कोविड 19 की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बचाव सुरक्षा व कोई भूखे पेट न रहे। जिसके दौरान कैशपार माइक्रो क्रेडीट ने अपने ग्रामीण तबके के लोगो के लिए आर्थिक बल व बेरोजगार लोगो के लिए महिलाओं का समूह बनवाकर पैसा बाटने का कार्य करती है। सोमवार को लालगंज थाना के स्टॉप प्रदीप कुमार के मौजूदगी में कैशपार माइक्रो क्रेडिट के लोगो ने 50 से अधिक परिवारों में मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स, साबुन व खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें कैशपार के आंचलिक प्रबंधक अभय शंकर मिश्र, क्लस्स्टर एरिया मैनेजर राजकुमारी पाठक, नित्यानंद, विमल पाठक, ब्रांच मैनेजर आशुतोष दुबे, अविनाश, अंजनी व अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।
कैशपार माइक्रो क्रेडिट के लोगो ने सदस्यों में वितरण किये मास्क, सेनिटाइजर, व ग्लब्स
कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए कैशपार माइक्रो क्रेडीट संस्था जो की गरीब ग्रामीण तबके के लोगो के लिए कार्य करती है। सोमवार को चुनार स्थित ब्रांच पर क्षेत्राधिकारी चुनार शुशील कुमार यादव व थानाध्यक्ष चुनार राजेश मिश्र के द्वारा ब्रांच पर 100 से अधिक लोगो मे मास्क,सेनिटाइजर, ग्लब्स,व साबुन का वितरण किया गया।जिसमे आंचलिक प्रबंधक अभय शंकर मिश्र,गिरीश मिश्र,विवेक कुमार दुबे, राजकुमारी पाठक,शाखा प्रबंधक विजेंद्र कुमार मोहित सिंह,मनदीप सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।