डिजिटल डेस्क, अहरौरा(मिर्जापुर)।
अहरौरा नगर चौकी अंतर्गत सत्यानगंज मोहल्ले में वर्षों से मांग कर जीवन यापन कर रहे विछिप्त अधेड़ विशाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष का मोहल्ले के ही गली में शुक्रवार को सुबह मृत अवस्था मे शव मिलने से लोगो की भीड़ जमा होकर कौतूहल भरी नजरों से निहार रही थी। मृतक विशाल को जानने वाले पड़ोसियों ने बताया वो काफी पढ़ा लिखा था, दसको पहले वो अचानक से पागल हो गया और उटपटांग हरकते करने लगा। घरवालों ने काफी इलाज कराया बावजूद इसके उसका दिमाग दोबारा संतुलित नही हुवा। नगर में ही वो घूमता रहता जिसे देखकर लोग खाने पीने व पहनने ओढ़ने के चीज मुहैया करा देते। करीब 1 वर्ष पहले उसको किसी अज्ञात गाड़ी से धक्का लग जाने की वजह से पैर से भी विकलांग हो गए थे। चल फिर पाने में असमर्थ थे किसी तरह से लोगों द्वारा खिला पिला देने से उनका पेट भर रहा था। लोग उन्हें विशाल जी के रूप में जानते थे। इधर हफ्तों से विशाल सत्यानगंज के अपने घर के पास वाली गली में ही पड़ा रहा, स्थानीय लोगो की माने तो उसका तबियत खराब चल रहा था, किन्तु वो अपनी परेशानी किसी से बता नही पाया। शुक्रवार की सुबह गली में लेटे हुवे कुछ लोगों ने देखा उसके ऊपर मख्खियां भिनभिना रही थीं। जब आवाज लगाया गया, तो कोई हरकत नही हुयी। वार्ड के सभासद मनीष मिश्रा ने नब्ज टटोला तो उसके नब्ज शांत थे।पड़ोस के लोगो ने चंदा इकट्ठा कर उसका पूरा रीति रिवाज से नारायणपुर घाट पर लेजाकर दाह संस्कार कर दिया।