डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला, आई0जी0 पीयूश श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने पवित्र रमजान त्योहार के अलविदा नजाज के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत नगर के विभिन्न क्षेत्रा में भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा संकट मोचन, वासलीगंज, त्रिमोहानी, इमामबाडा, जंगीरोड, कंतित, विन्ध्याचल, बसही आदि क्षेत्रा में भ्रमण किया गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों व ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियो से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। अलविदा नजाम के दौरान जनपद के सभी लोगों के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपने-अपने घरों में नमाज अदा की गयी, जनपद में कहीं भी सामूहिक रूप से मस्जिदों या सडकों पर नमाजअदा नहीं की गयी, तथा लोगों के द्वारा लाकडाउन व सोशन डिस्टेंसिंग तथा शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया गयां। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर के लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन एवं कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव के जागरूकता के बारे में भी अपील की जाती रही। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।