मिर्जापुर लाक डाउन

जिले में पांच और निकले कोरोना पाज़िटिव, संक्रमितो की संख्या हुई 28

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शनिवार की सुबह एक बार फिर पांच और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों को सैमफोर्ड स्कूल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती करा रिया है। इसमें कछवा की संक्रमित महिला के परिवार के चार सदस्य हैं, जबकि एक पड़री के इमरती गांव निवासी संक्रमित मरीज के संपर्क में आया एक व्यक्ति है।

सीएमओ डॉक्टर ओपी तिवारी के मुताबिक 10 दिन पूर्व मुंबई से लौटी कछवा के पीर खां वार्ड मोहल्ला निवासी  महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। संक्रमित महिला के परिवार के सदस्यों को क्वारन्टीन कराया गया था। रैपिड रिस्पांस टीम ने सभी का सैम्पल जांच के लिए भेजा था। 5 दिन पूर्व चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसके बाद पुनः टीम ने सैंपल भेजा था। शनिवार कि सुबह चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं मुबई से 16 मई को पड़री के इमरती गांव लौटा एक युवक कोरोनो संक्रमित मिला। उसके साथ गांव का ही एक और व्यक्ति मुबई से आया था, जो लोहंदी में क्वारन्टीन था। उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी संक्रमित मरीजो को कोरोनो वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!