खास खबर

कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हेराफेरी कर आवास लेने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।

हलिया विकास खंड के प्रधानमंत्री आवास में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हेराफेरी कर लाभ लेने वाली चार महिलाओं को हलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गजरिया व मटिहरा गांव में प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी कर लाभ लेने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने बुधवार को सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गजरिया गांव निवासी सुखवंती कोल, कलावती, चंद्रकली यादव तथा मटिहरा गांव निवासी संगीता मिश्र के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों की जगह ब्लाककर्मियों की मिलीभगत से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हेराफेरी कर लाभ लिया गया था। प्रधानमंत्री आवास घोटाला का मामला प्रकाश में आने पर तत्कालीन बीडीओ दीनदयाल ने 15 फरवरी 2019 को 22 नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच की जा रही है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अमित सिह के निर्देशन मे मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मतवार चंद्रशेखर यादव, एसआई रामज्ञान यादव, हेड कांस्टेबल धीरज यादव, भागवत राय, महिला कांस्टेबल सोनी निगम ने घर से चारों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी कर लाभ लेने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!