डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज की आवश्यक एवं परिचय बैठक का आयोजन रविवार को जिला अध्यक्ष हिमांशू अग्रहरी के अनगढ़ रोड स्थित आवास पर किया गया। बैठक में एक दूसरे का परिचय व जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर सभी लोगों द्वारा स्वागत हुआ। बैठक में संस्था नियम कानून व मुद्दों पर चर्चा किया गया और संगठन की एक एकता को बनाते हुए सभी कार्यकताओ की उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष हिमांशु अग्रहरि ने कहा कि जनपद में अग्रहरि समाज को एकता व सांगठनिक ढांचे में पिरोने का कार्य का सूत्रपात हुआ है। समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलते हुए जनपद में अग्रहरि समाज को गौरवान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अखिलेश अग्रहरि, रूपनारायण अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, रोहित अग्रहरी आदि मौजूद रहे।