मिर्जापुर

मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल के बड़े श्रृंगारिया परिवार ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

डिजिटल डेस्क, विन्ध्याचल (मिर्जापुर)।

कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में जहां मानवता त्राहि-त्राहि कर रही है, संपूर्ण विश्व अपनों की जान बचाने के लिए अपनी समस्त भौतिक शक्तियों को लगा दिया है, परंतु इस वैश्विक संकट से मुकाबला नहीं कर पा रहा है। वहीं सांस्कृतिक एवं आर्थिक विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहे भारत के आध्यात्मिक केंद्र काशी एवं प्रयाग के मध्य में स्थित शक्ति के उद्भव केंद्र मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल के बड़े श्रृंगारिया परिवार द्वारा महामारी के इस दौर में दीन – दुखी, गरीब एवं असहाय जनों की सेवा करके आर्त मानवता को अपने स्निग्ध प्रेम से तृप्त करने का कार्य किया है। विगत ढाई महीने से प्रतिदिन भूखों को भोजन, प्यासो को पानी व असहायो की समुचित सेवा करना जैसे इस परिवार ने अपना धर्म मान लिया है। सेवा के इस कार्य में अहंकार रहित होकर पूरा परिवार ही दिन-रात एक किया हुआ है। इसी कड़ी में इस महामारी से मुकाबला कर रहे कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान करना यह परिवार नहीं भूला है। मां विंध्यवासिनी के बड़े श्रृंगारिया पंडित विश्वमोहन मिश्र एवं छोटे अनुज पंडित रत्न मोहन मिश्र जिनका नाम लेते ही पूरा समाज सम्मान से नतमस्तक हो जाता है यह पूरा परिवार कभी सफाई कर्मियों का सम्मान, कभी पत्रकारों का सम्मान ,कभी पुलिसकर्मियों का सम्मान करना नहीं भूलता इसी कड़ी में आज बैंक कर्मियों एवं मेडिकल स्टोर्स, डाक कर्मियों का सम्मान किया। विन्ध्याचल स्थित भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित समस्त कर्मचारियों का सम्मान अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र, मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं मिष्ठान इत्यादि देकर किया। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर सहित समस्त स्टाफ तथा विन्ध्याचल स्थित समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रशस्ति पत्र व मास्क इत्यादि कीट भेंट कर सम्मानित किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख अनिल कुमार मिश्र, जिला प्रचार टोली सदस्य हेमंत शुक्ला, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य भावेश शर्मा, नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोरथ द्विवेदी, राम लाल साहनी, प्यारे मोहन त्रिपाठी इत्यादि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!