क्राइम कंट्रोल

ब्रांडेड कंपनियों की बोरी में नकली सीमेन्ट बेचने वालों का भड़ाफोड़ भारी मात्रा में सीमेन्ट, खाली बोरिया बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0ओ0जी0 व स्वाट टीम तथा थाना चुनार सोमवार को सांय जरिये मुखबिर खास सूचना पर अपेक्स हास्पिटल के आगे समसपुर के पास एक कमरे में अवैध सीमेन्ट निर्माण का भडाफोड़ किया गया कर भारी मात्रा में सीमेन्ट, खाली सीमेन्ट के बोरिया व एक स्वीप्ट डिजायर कार बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अम्बरीष उर्फ विकास उपाध्याय पुत्र रूद्रदत्त उपाध्याय निवासी ग्राम महावन थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताया तथा कडाई से पूछताछ में बताया कि  मै रामनगर से सम्राट कम्पनी का सीमेन्ट खरीद कर मंगाता है तथा इसे एसीसी अल्ट्राटेक, प्रिज्म चैम्पियन, प्रिज्म चैम्पियन प्लस की खाली बोरी में भर कर उँचे दामो पर बेच देता हूँ मै तीन सौ तीस रूपये में एक बोरी सम्राट सीमेन्ट खरीदता हूँ तथा उसे ए सी सी, अल्ट्राटेक, प्रिज्म चैम्पियन, प्रिज्म चैम्पियन प्लस के खाली बोरी में भरकर क्रमश 550/- रुपये, 450/- रुपये, 400/- रुपये की दर से बेच कर पैसा कमाता हूँ। मौके से एक अदद स्वीफ्ट डिजायर चार पहिया वाहन सफेद रंग वाहन संख्या यूपी 65बीयू 0753 भी बरामद हुआ जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-148/20 धारा -419,420,467,468,471, भा0द0वि0 व 63 कापी राईट एक्ट 1857 व ट्रेड मार्क अधिनियम धारा 104 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्रा,  नि0 विनोद कुमार यादव एसओजी प्रभारी, उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अक्षयलाल भारती थाना चुनार का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम, का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, का0 राजेश यादव स्वाट टीम, का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम, का0 संदीप राय स्वाट टीम, का0 लालजी यादव एसओजी टीम, का0 अजय यादव एसओजी टीम,  का0 अगम सिंह थाना चुनार, का0 राजेश कुमार यादव थाना चुनार मीरजापुर शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!