जन सरोकार

सिटी सैनिटेशन टास्कफोर्स के द्वारा ट्रेनिंग: जागरूकता अभियान चलाकर नगरवासियो को जागरूक किया

डिजिटल डेस्क, चुनार(मिर्जापुर)।
सेंटर आफ साइंस एण्ड इनवायरमेंट एवं नगर पालिका परिषद चुनार द्वारा नगर मे जागरूकता अभियान चलाकर नगरवासियो को जागरूक किया गया। इस दौरान सिटी सैनिटेशन टास्कफोर्स के द्वारा ट्रेनिंग के दौरान पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद और अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने नगर मे कोविड19 से लड़ने के लिए क्या किया जाए।  इस पर सीएसई के प्रतिनिधि भितुश लूथरा व सीएसटीएफ के सदस्यो से विस्तार में चर्चा किया गया। नगर के मल व किचड़ निपटान प्रबंधन के बारे मे चर्चा की गयी। इस दौरान बीएसई की तकनीकी सहायता यूनिट से रिसर्च एसोसिएशन मनिष मिश्रा ने चुनार में चल रहे मल व किचड़ शोध के लिए बन रहे निॅमाण से जुड़ी जानकारी दी गयी। सीएसई से प्रोग्राम मैनेजर भितुश लूथरा ने पालिका मे कार्य कर रहे सैनिटेशन वर्कर्स को पीपीई किट मुहैया कराने की घोषणा की।
जागरूकता अभियान के तहत नगर मे मोबाइल गाड़ीयो में कोविड 19 से संबंधित आडियो संदेश व  नगरवासियो के लिए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न करायी गयी,  जिसका परिणाम5जून2020 विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जाएगा ।नगर के कम आय वाले घनी बस्ती क्षेत्र मे जागरूकता फैलाने के लिए दीवार पेंटिंग भी बनवायी गयी ।इस दौरान जूनियर अभियंता जलकल शौरभ सिंह, सफाई निरीक्षक मिथलेश, लालमणि यादव ने कोविड 19 के दौरान सुरक्षित तरीके से कार्य करने का प्रशिक्षण दिया।जागरूकता के दौरान सामुदायिक शौचालय, मुख्य बाजार, बैंक एटीएम तथा मस्जिदों के पास हिन्दी व उर्दू भाषा मे पोस्टर लगाए गये।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!