डिजिटल डेस्क, चुनार (मिर्जापुर)।
चुनार नगर स्थित नरायनपुर विकास खंड कार्यालय में महात्मा गांधी राष्टीय ग्राम्रीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत से क्योर लैब/कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन शुक्रवार को अपराह्न मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने फीता काटकर किया।
खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्य में तेजी लाये जाने व पारदर्शिता युक्त स्टीमेट तैयार कर उसे आनलाइन किये जाने हेतु इस कक्ष की व्यवस्था बनायी गयी है। पहले तकनीकी सहायकों को बैठने की कोई निश्चित ब्यवस्था नही थी और हाथ से स्टीमेट आदि बनाकर उसे प्रस्तुत किया जाता रहा लेकिन अब बैठने के नि श्चीत स्थान के साथ कंप्यूटर के द्वारा स्टेमेट तैयार कर उसे आनलाइन करना होगा, जिससे समय की बचत के साथ स्टेमेट पारदर्शिता के साथ संबधित अधिकारी के पटल पर वह समय से पहुंच सकेगा और उस पर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित हो सकेगी।
उद्घाटन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृक्षारोपण भी किया। इस दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार मो0नफीस, लेखाकर श्यामू यादव, प्रधान लिपिक सुधीर कुमार श्रीवास्तव , जेई एमआई सत्येन्द्र श्रीवास्तव,जेई निर्माण अच्छे लाल, तकनीकी सहायक अजीब, वीरेन्द्र, दुर्गा, नवीन आदि प्रमुख मौजूद रहे।