डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के अंतर्गत सरसों सेमरी गांव में संचालित हो रहे स्वास्थ्य सब सेंटर पर रविवार को रात्रि प्रसव के उपरांत एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। सेमरी गांव की सुशीला 25 वर्ष पत्नी पप्पू गर्भवती थी तथा कुछ दिनों से अपने मायके सेमरी में रह रही थी।रविवार को सायं गर्भवती महिला को अचानक दर्द होने लगा। जिससे परिजन प्रसूता को स्थानीय सब स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां रविवार की रात महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के कुछ घंटे बाद ही स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदाकर्मी एएनएम पूजा सिंह वहां से अपने घर चली गई और महिला को भी घर जाने की छुट्टी दे दी। घर पहुंचने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे रक्तस्राव होने लगा, जिससे घबराकर परिजनों ने दोबारा एनम को बुलाया।मौके पर पहुंची एनम ने महिला का दवा इलाज किया लेकिन स्थित में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद एएनएम ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के लिए भेज दिया। जहां पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत से दुधमुंहे बच्चे के सर से उसकी मां की छाया हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गई। इस घटना के बाद घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के बाद लोगों से पैसा भी लिया जाता है और सब स्वास्थ्य केंद्र सरसों सेमरी अक्सर बंद रहता है। ग्रामीणों को टीका या प्रसव कराने की आवश्यकता पड़ती है, तो केंद्र प्रभारी को फोन द्वारा बुलाया जाता है। मृत प्रसूता महिला के परिजनों ने बताया कि डिलीवरी से पहले स्वास्थ्य संबंधी कोई जांच नहीं कराया गया था ।वही प्रसूता महिला की मौत से परिजनों में स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।