एजुकेशन

निजी स्कूलों के तीन माह की फीस माफी को लेकर आप ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों के फीस माफी की मांग को लेकर कलेक्टरेट पर प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष व्यास मुनि तिवारी ने कहा कि विगत तीन महीने से निजी स्कूलों में बंदी है, इसके बावजूद कोविड 19 के कारण आर्थिक संकट झेल रहे अभिभावकों से विद्यालयों द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। मांग किया कि सभी स्कूलों में एनसीईआरटी के अनुसार पुस्तकें चलाई जाय, मनमाना फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाए, सभी विद्यालयों में अभिभावक संघ का गठन करके नियमित बैठकें कराई जाय। इस अवसर पर निजी स्कूलों के फीस माफी को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन किया। इस अवसर पर सागर पाल, समीर एडवर्ड, दिनकर चौबे, कुलदीप तिवारी, धीरज पांडेय, आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!