डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यो, विषेश रूप से निर्माण से संबंधित कार्यो की प्रस्तावित मंडलीय समीक्षा बैठक के दृश्टिगत बैठक कर विकास कार्यो के अधूरे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देष दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली विकास परक योजनाओं को हर हाल में पूर्ण करने के साथ ही समयबद्वता और गुणवक्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण की दिषा में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो मसलन सड़कों को गड़ढा मुक्त किए जाने,नई सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुद्वकरण इत्यादि पर जोर देते हुए जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने संबंधितों को निर्देषित किया कि जो भी निर्माण से संबंधित कार्य हो उन्हें षीघ्र ही पूरा किया जाये। सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में चार सेतुओं पर कार्य चल रहा है। नगर में चल रहे अमृत पेयजल योजना के बारे में बताया गया कि नगर में पाईप लाईन बिछाये जाने के साथ ही 6 पानी टंकी का निर्माण भी कराया जा रहा है। अमृत योजना के तहत 28 प्रतिषत कार्य को पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताया गया कि चयनित पात्र लोगों को आवास आवंटित किए जाने के बाद सभी का निर्माण हो रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री षहरी/ग्रामीण आवास योजना को भी पूरा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बैठक में सड़कों को छोड़ कर 50 लाख से अधिक की लागत की अधूरी परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तृम चर्चा की तथा निर्देषित किया की समय और गुणवक्ता का पूरा ध्यान दिया जाये इसमें किसी भी प्रकार खामी क्षम्य नहीं होगी। इसी क्रम में उन्होंने राश्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिषन के तहत ग्रामीण पेयजल पाईप लाइन योजना की भी समीक्षा किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधूरे निर्माण कार्यो की समीक्षा करने के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित नगर विकास, ग्राम्य विकास, इत्यादि विभागों से संबंधित विकास परक योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी तिवारी, परियोजना निदेषक, संख्याधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।