खेत-खलियान और किसान

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किसानों को बीज और दवा का किया वितरण

डिजिटल डेस्क, राजगढ़।
विकास खंड राजगढ़ के अतरौली खुर्द में रविवार को प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के माध्यम से लघु एवं सीमांत कृषको की आजीविका में सुधार का एक प्रयाश के माध्यम से  कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अतरौली खुर्द में  कृषको में संकर धान, रिजेंट, फेंजिसइड पर किसान मिनीकिट के रूप में 350 कृषको को वितरण किया।
    कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कृषि सुभाष, अरुण गिरी बीज गोदाम प्रभारी, विजय सिंह ब्लॉक तकनीकी प्रन्धक, अमित सिंह, शिवशंकर पाल सहायक तकनीकी प्रबन्धक व ग्राम प्रधान हरिचरण द्वारा शिद्धनाथ सिंह, जितेंद्र बहादुर,  अचीयुता मौर्य, कमलेश, दीपचंद्र, हरिसेवाक, राजेंद्र, बसूराम, विजय नारायण, सूर्यकेश, पाना विश्वकर्मा  आदि कृषको में बीज वितरण किया गया।
वही विधायिका मझवा सुचिस्मिता मौर्य ने पिपरा डांड स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार में विकास खंड सीटी मीरजापुर के किसानों को हाइब्रिड धान, कीटनाशक दवा, व फफूंदनाशक दवा की किट का वितरण किया। इस अवसर पर‌ उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि शासन किसानों के लिए तमाम योजना ले आई है, जिसका लाभ उन्हें प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!