डिजिटल डेस्क, चुनार।
चुनार कोतवाली अन्तर्गत तम्मनपट्टी गाँव मे जमीनी बिवाद को लेकर 45 वर्षीय महिला व उसके पुत्र के उपर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया गया। पति के तहरीर पर पुलिस की मुकदमा कायम किया है।
जानकारी के अनुसार ईश्वर पट्टी निवासी छोटेलाल की भूमि तम्मनपट्टी में मौजूद है, जिस पर छप्पर पोस मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। उक्त भूमि को लेकर मेडिया निवासी नवीन आदि से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोपहर लगभग बारह बजे बिपक्षी गण छप्पर पोस मकान को उखाड़ कर फेकने लगे, बिरोध करने पर महिला मीना देबी (45) व पुत्र अंकित (15) पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जंग बहादुर सिंह, पुलिस उपाधि क्षक सुशील कुमार यादव, कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा मौके पर पहुचे जली महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेचरी मोड इलाज हेतु ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने गंभीर होने के चलते टामासेंटर के लिए रेफर कर दिया। मामले में महिला के पति छोटे लाल के तहरीर पर पुलिस नवीन सिंह, मनोज, जय किशन पुत्रगण मान सिंह के खिलाफ धारा 147, 326, 307, 627, 330 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही मै जुट गयी है।