डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जहां कोरोना संक्रमण ने समूचे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है ऐसे में जनपद मिर्जापुर भी बचते बचते कोरोना संक्रमण से बच नहीं पाया। दरअसल हजारों हजारों की संख्या में जनपद मिर्जापुर के लोग भारत के कई राज्यों में काम और रोजगार की तलाश में निकले थे। इस दौरान बाहर से आने वाले तमाम लोगों ने जनपद मिर्जापुर को संक्रमित करने का भी काम किया है। कुछ लोगों के मुताबिक 25 लाख की आबादी में 82 लोगों कोरोना संक्रमित होने की खबर भले ही संख्या में कम हो लेकिन अत्यधिक भयावह है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व के चलते मौत का आंकड़ा जनपद मिर्जापुर में सिर्फ एक रहा है ,जो दुखद है। लेकिन मौत के आंकड़े को बढ़ने नहीं देने के पीछे जिला प्रशासन का कुशल नेतृत्व माना जा सकता है। जानकारों की माने तो 24 घंटे निरंतर जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल के नेतृत्व में समूचा महकमा जनपद के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण की खतरनाक स्थितियों में भी सब्जी फल अन्य खाद्य सामग्रियों की कमी का एहसास नहीं होने दिया। संपूर्ण लॉकडाउन में भी हर घर दरवाजे दरवाजे सब्जी फल दूध अनाज मसाला दवा पहुंचा कर जिला प्रशासन ने अपने कुशलता का परिचय सर्वमान्य कराया। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज लोग मानते हैं कि जनपद का प्रत्येक नागरिक मास्क गमछा सैनिटाइजर व स्वच्छता का विशेष ध्यान रख रहा है। इससे भी ज्यादा चुनौती भरा काम जनपद के जिलाधिकारी को तब करना पड़ा जब गैर जनपद के लोगों को भी रेलवे स्टेशन से रिसीव करके सकुशल बिना संक्रमण फैलाए किसी का स्वास्थ्य खराब ना हो इसका भी ध्यान रखते हुए गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था बहुत बड़ा परीक्षा की घड़ी थी, जिसको उन्होंने भली-भांति पास भी किया।जिलाधिकारी ने समय-समय पर इस विषम परिस्थिति में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह भली-भांति किया है। इसके अलावा मानवीय संवेदनाएं चरम पर रखकर हर एक समस्या को सीधे चुनौती के रूप में लेकर निवारण करने की इच्छाशक्ति का परिणाम रहा है कि जनपद मिर्जापुर में अन्य जनपदों के तुलना में जागरूकता दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी मिर्जापुर के बेहतर कार्यशैली की प्रशंसा तमाम संगठनों के द्वारा किया गया ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरी ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के साथ जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया। संगठन ने कोरोना काल जैसे विषम परिस्थिति में जिला अधिकारी के द्वारा निरंतर अतिरिक्त ऊर्जा लगाते हुए जनपद वासियों की मदद में निरंतर खड़े रहना, 24 घंटा कुशलतापूर्वक सभी के स्वास्थ भोजन रोजगार यातायात का ख्याल रखना कानून व्यवस्था व अन्य जनपद की प्राथमिकताओं को गंभीरता से पूरा उस वक्त करना जिस वक्त लोग अपने घरों में कैद रहे लोगों ने लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखी, दहशत में पूरा इलाका था मौत का साया हर किसी के ऊपर डर बन के मंडरा रहा था, घरों के बाहर निकलना मौत को गले लगाने जैसा था ,उस काल में जिलाधिकारी ने अपने को सर्वाधिक खतरनाक विषम परिस्थितियों में भी संयम बरतते हुए जनपद वासियों के लिए खतरा मोल लेते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया, जिसके चलते आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पूरी टीम ने जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की सराहना की।