डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 कोरोना के रोकथाम व बचाव के लिये शासन के द्वारा जनपदों में नियुक्त नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी, जो आयुक्त के दिषा निर्देष के क्रम में आयुक्त द्वारा आवंटित जनपदों में कोरोना के बचाव व रोकथाम के लिये कार्य करेगें। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति षुक्ला के द्वारा मण्डल में आये तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जनपद का आवंटन किया गया है। जिसमें सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आई0ए0एस0, विषेष सचिव सूचना को जनपद, सुषील कुमार मौर्या, आईएएस विषेश सचिव भाशा विभाग, जनपद सोनभद्र तथा मुकेष चन्द्र, वरिश्ठ पीसीएस, अपर आयुक्त परिवहन प्रषासन उ0प्र0 को जनपद भदोही जिला आवंटित किया गया है। इसी क्रम सभी नोडल अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने जिलों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद मीरजापुर में नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान क्वारंटाइन केयर सेटर साई धाम ला काले लोहदी कला में जाकर निरीक्षण किया गया। तथा वहां पर उपस्थित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गयी। तदुपरान्त नोडल अधिकारी के द्वारा छानवे विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजय पुर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोवडि हेल्प डेस्क, कोरोना से बचाव व रोकथाम के बारे में की जा रही कार्यवाही से उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने विजय पुर अस्पताल में षौचलाय, दवा स्टोर सहित अन्य काउण्टरों का निरीक्षण किया। तथा कहा कि पर्याप्त सफाई सुनिष्चित करायें।