डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शनिवार को आम आदमी पार्टी मिर्ज़ापुर ने जिला अध्यक्ष व्यासमुनि तिवारी के नेतृत्व में कानपुर में हुई आपराधिट घटना में हताहत हुए आठ पुलिसकर्मियों के संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
पत्रक में कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है, जिसकी सरपरस्ती में अपराधियों का हौसला अत्यधिक बुलंद हो चुका है। हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी तमाम घटनाओं से प्रदेश की जनता पहले से ही सहमी हुई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 बहादुर पुलिसकर्मियों की शहादत प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान जैसा है। जब हमारी रक्षा करने वाले पुलिस ही सुरक्षित नहीं है ऐसे में प्रदेश की जनता अपनी सुरक्षा के भाव से अत्यधिक डरी हुई है।
आम आदमी पार्टी की स्थानीय शाखा ने प्रशासन के जरिए सरकार से मांग की है कि इस घटना की शीघ्र अतिशीघ्र हाइकोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जाए। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के अलावा दिनेश चौबे दिनकर जी, मनीष सिंह, विक्रम सिंह, कुलदीप तिवारी “क्रांतिकारी” एवं स्मृति गुप्ता आदि उपस्थित थे।