डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद की स्थानीय जिला शाखा के तत्वावधान म 5 जुलाई को गुरु पुर्णिमा के अवसर पर महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसडा में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। शाखा अध्यक्ष सुशील सिंह एवं सदस्यों द्वारा सागौन के 90 पौध लगाए गए। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधों का होना आवश्यक है। एक वृक्ष दस पुत्र के समान माने गये है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौध लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य तथा विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।