खास चुनाव चर्चा

6 लाख चेयरमैन और डेढ लाख सभासद कर सकेगे खर्च

0 2.51 लाख मतदाता करेंगे जिले के चार नगर निकायों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
0 मिर्जापुर मे नगरपालिका चुनाव के लिए यह रहेगी प्रशासनिक व्यवस्था
 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

नगर निकास सामान्य निर्वाचन 2017 में जिले के मीरजापुर, चुनार व अहरौरा नगर पालिका समेत कछवां नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के 251703 मतदाता सभासदों एवम् नपा अध्यक्षों के भाग्य का फैसला करेंगे। सोमवार को जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मीरजापुर नगर पालिका के 38 वार्डों के 71 मतदान केन्द्रों के 246 मतदान स्थलों पर अन्तिम प्रकाशन के बाद 85770 महिला व 104294 पुरूष इस तरह 190064 मतदाता मतदान करेंगे। चुनार नगर पालिका के 25 वार्डों के 16 मतदान केन्द्रों के 45 मतदान स्थलों पर अन्तिम प्रकाशन के बाद 14208 महिला व 16301 पुरूष इस तरह 30509 मतदाता मतदान करेंगे। अहरौरा नगर पालिका के 25 वार्डों के 9 मतदान केन्द्रों के 25 मतदान स्थलों पर अन्तिम प्रकाशन के बाद 8846 महिला व 9962 पुरूष इस तरह 18808 मतदाता मतदान करेंगे। कछवां नगर पंचायत के 12 वार्डों के 3 मतदान केन्द्रों के 16 मतदान स्थलों पर अन्तिम प्रकाशन के बाद 5598 महिला व 6724 पुरूष इस तरह 12322 मतदाता मतदान करेंगे। इस तरह जिले के चारों नगर निकायों में 100 वार्डों के 99 मतदान केन्द्रों के 332 मतदान स्थलों पर अन्तिम प्रकाशन के बाद 114422 महिला व 137281 पुरूष इस तरह 251703 मतदाता मतदान करेंगे। जिलाधिकारी श्री दूबे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 8 जोनल मजिस्टेªट, 26 सेक्टर मजिस्टेªट और 8 सहायक रिटर्निंग आफीसर की निगरानी में सम्पन्न होगे। उन्होंने बताया कि मीरजापुर में 10 संवेदनशील व 46 अतिसंवेदनशील केन्द्र व चुनार में 3 संवेदनशील व 4 अतिसंवेदनशील, अहरौरा में 2 संवेदनशील व 3 अतिसंवेदनशील और कछवां में 2 संवेदनशील व 1 अतिसंवेदनशील इस तरह 17 संवेदनशील व 54 अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मीरजापुर के लिए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन स्थल एस0डी0एम0 सदर न्यायालय और सदस्य के लिए तहसील सदर के विभिन्न न्यायालय कक्ष, प्रशिक्षण स्थल और मतदान टोली प्रस्थान स्थल जीआईसी महुवरिया होगी और मतगणना का कार्य भी जीआईसी महुवरिया में सम्पन्न होगा। चुनार व अहरौरा का नामांकन स्थल, चुनार तहसील सभाकक्ष व न्यायालय कक्ष होगा। मतदान टोली प्रस्थान राजकीय डिग्री कालेज चुनार से करेगी और यही पर मतगणना होगी। कछवां नगर पंचायत का नामांकन कलेक्टेªट मीरजापुर में होगा जबकि प्रशिक्षण स्थल, मतदान टोली प्रस्थान स्थल एवम् मतगणना स्थल जीआईसी महुवरिया को बनाया गया है।
       
 उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नगर निकाय का निर्वाचक होना और 30 वर्ष की अवधि पूर्ण होना जबकि सदस्य के लिए निर्वाचक के साथ 21 वर्ष की आयु पूर्ण होना अर्हता है। नगर पालिका के अध्यक्ष के नामांकन पत्र का मूल्य 500 रू0 जमानत राशि 8000 होगी और ये अधिकतम 6 लाख रू0 खर्च कर सकेगे जबकि नगर पंचायत के अध्यक्ष का नामांकन पत्र 250 रू0 जमानत राशि 5000 और व्यय सीमा 1.5 लाख होगी इसी तरह सदस्य नगर पालिका का नामांकन पत्र 200 रू0 जमानत राशि 2000 और अधिकतम व्यय 1.5 लाख कर सकेगे और सदस्य नगर पंचायत का नामांकन पत्र 100 रू0 जमानत राशि 2000 और अधिकतम खर्च 30000 रू0 कर सकेगे उन्होने बताया कि निकाय के एक वर्ष से अधिक के बकायेदार चुनाव नहीं लड़ सकेगे। उम्मीदवारों से कहा है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की रसीद अवश्य प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल द्वारा खड़ा किया गया प्रत्याशी तभी माना जायेगा जब वह नामांकन पत्र में इसकी घोषणा करे और सम्बन्धित दल के प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा प्रारूप 7क लगाये साथ ही उक्त सूचना दल के अध्यक्ष अथवा किसी अन्य पदाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रपत्र 7ख पर हस्ताक्षरित हो।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!