डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्रमुख अधीक्षक एवं सर्जिकल वार्ड के एक मरीज के कोविड-पाजिटीव होने के कारण मंडली जिला चिकित्सालय के कार्यालय एवं ओपीडी सेवाएं अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है।
मंगलवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र जारी कर अवगत कराया कि समस्त ओपीडी कक्ष को विसंक्रमित कर ओपीडी सेवाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित रहेंगी। कार्यालय को विसंक्रमित कर अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है।
आकस्मिक सेवाएं यथावत चलेंगी, किंतु केवल गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाएगा। ज्यादा गंभीर रोगियों को ऊंचीकृत चिकित्सालय में संदर्भित किया जाएगा। आकस्मिक कक्ष में सामान्य रोगी नहीं देखे जाएंगे इसके साथ ही आईपीडी में केवल गंभीर रोगियों को रखा जाएगा,पहले से भर्ती सामान्य रोगियों की जांच एवं उपचार कर डिस्चार्ज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्राप्त कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट के मुताबिक कुल 27 लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं, जिनका विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है-