डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मझवा विधान सभा के सिटी ब्लाक के ग्राम गुरूसंडी की ये तस्वीरे आपको बताती है कि गांव का विकास स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा कितना किया गया है। लगभग 5 सालों से लोगों को आने-जाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते 5 सालों से टूटी फूटी नाली दलदल कीचड़ वाले रास्ते खराब गुरूसडी गांव की रोड में पानी का जमाव होने से अनगिनत बीमारियां जैसे मलेरिया, टाइफाइड, चिकुनगुनिया जैसी बीमारी फैल रही है आए दिन इस इस रोड से गुजरने वाले ग्रामवासियों व पशुओं के आने-जाने का आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। टूटी-फूटी नाली होने की वजह से रास्ते खराब होने की वजह से टूटी रोड पर लोग गिर जाते हैं और पशुओं के पैर नाली में चले जाते हैं इसके वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस रोड से लगे हुए लगभग 800 लोगों का आवागमन है की कीचड़ जल का जमाव खराब रोड होने के कारण लोग पैदल भी इस रोड से नहीं निकल पाते हैं।
बस्ती के लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के आसपास गुप्ता बस्ती, यादव बस्ती, ब्राह्मण बस्ती ने यहां के ग्राम प्रधान को कई कई बार अपने अपनी पीड़ा जनप्रतिनिधि को सुनाई, लेकिन उनके कान में जूं तक भी नहीं रेंगता। आरोप है कि ग्राम प्रधान टालमटोल करके इस रोड को बनाने के लिए कभी भी तैयार नहीं होता है। ऐसी बहुत सारी रोड यह बताती है कि ग्राम गुरूसंडी के प्रधान द्वारा गांव का विकास कितना किया गया है और कितना हो रहा है।