डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 कोरोना एवं संचारी रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के दृश्टिगत जनपद भर में षासन के निर्देष के क्रम विषेश सफाई अभ्यिन चलाया जा रहा है, इसी क्र क्रम में जिलाधिकारी श्री सुषील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाष सिंह ने प्रातः 08 बजे सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम नुवाव में अधिकारियों के साथ जाकर झाडू लगाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुषील कुमार पटेल ने बताया कि संचारी रोक के रोकथाम व बचाव के लिये पूरे प्रदेष में एक जुलाई से 31 जुलाई, 2020 तक चलाया जा रहा है इसी क्रम दिनांक 10, 11 व 12 जुलाई को विषेश अभ्यिन चलाया जा रहा है उसी अथ्भ्यान को आगे बढने के लिये सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में साफा-सफाई कराया जा रहा है, इसके तहत जहां पर जललमाव है उसे निकालने, और जहां पर कूडा आदि एक स्थान पर जमा है वहां से साफ कर डस्टविन का प्रयोग करने के प्रति लोगों को लेकर जागरूक करने का कार्य कराया जा रहा है ।
इसके अलावा गांवों व नगरीय क्षेत्रों में कीटनाषक दवाओं का छिडकाव भी कराया जा रहा है। इका उद्देष्य है कि जगह-जगह पर गन्दगी होने से संचारी रोग डेगू, कालाजार, मलेरिया, एनसिफेलाइटिस, आदि संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद के 809 ग्राम पंचायतों तथा सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में यह अभ्यिन चलाया जा रहा है तथा लोगों को सफाई के प्रगति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, विकास खण्ड अधिकारी सिटी ष्वेतांक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।