डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के हयात नगर में बुधवार की रात मे रहस्यमई परिस्थितियों में मकान का ताला तोड़कर 8 लाख 50 हजार रुपए नगदी समेत हजारो के सोने चांदी के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी की तहरीर व सूचना पर मौके पर पहुंचे चौंकी प्रभारी भारत भूषण सिंह टीम सहित जांच पड़ताल में जुट गए है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है, लेकिन शंका के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए उठाया है।
जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली अंतर्गत हयात नगर मुहल्ले में जाकिर राईन, जो मंडी समिति मिर्जापुर जंगी रोड नवीन मंडी समिति में आलू, प्याज का व्यापार करते हैं। दो मंजिला पक्का मकान है। बुधवार की रात सभी सदस्यों के सो जाने के बाद गुरुवार को चार बजे भोर तक उन्हों कुछ ठीक था। लेकिन सुबह होने पर नीचे के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर सााारे सामान बिखरे हुए थे। भुक्तभोगी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि साढ़े 8 लाख रुपए किसी से उधार लेकर आए थे और अपने लड़के को व्यापार कराने के लिए प्रयासरत थे। इस बीच बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घर से कुछ दूर सामने मैदान में लोहा काटने वाला औजार भी मिला है, जिसे देखने मौके पर पहुंचे लोग इकट्ठा हुए और कुछ दीवारों के ईटे लिए भी गिरे हुए मिले, वही मौके पर पहुंचे लालडिग्गी चौकी प्रभारी भारत भूषण सिंह अपने टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, लेकिन आशंका के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा।