स्वास्थ्य

एपेक्स के आयुर्वेद चिकिसकों ने निःशुल्क टेलीमेडिसिन परामर्श शिविर लगाया, लॉकडाउन के दौरान 300 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने टेलीमेडिसिन की सुविधा के अंतर्गत कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अब तक लॉकडाउन के दौरान 300 से अधिक मरीज आयुर्वेदिक परामर्श का लाभ उठा चुके हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय ग्राम तोसवा में निःशुल्क टेलीमेडिसिन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 80 ग्राम वासियों को निःशुल्क परामर्श दी गई। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेन्ट एवं प्रधानाचार्य प्रो. यशवंत चौहान ने बताया कि टेलीमेडिसिन द्वारा व्हाट्स एप, विडियो कॉल, स्काइप आदि माध्यमों से कोई भी मरीज बिना हॉस्पिटल आये रोग निदान में डॉ स्वर्ण भगवत एवं डॉ. रविन्द्र, अगद तंत्र में डॉ सी मधुसूदन, बाल रोग में डॉ. स्वप्निल एवं डॉ सुभाष, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र में डॉ आशा एवं डॉ सरिता, स्वास्थ्य वृत्त एवं योग में डॉ कैलाश एवं डॉ नीलिमा, मेडिसिन में डॉ अतुल काले एवं डॉ स्वप्निल, पंचकर्म में डॉ देबाशीष, डॉ रश्मी, ईएनटी में डॉ विष्णु एवं डॉ किशन एवं शल्य हेतु डॉ राजकुमारी एवं डॉ समीर आदि से परामर्श का लाभ उठा सकता है।
एपेक्स कॉलेज के डीन प्रो डॉ सुनील मिस्त्री ने स्पष्ट किया कि टेलीमेडिसिन द्वारा दी गई परामर्श में प्रिस्क्रिप्शन आदि का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है और इसके द्वारा मरीज पूर्व में ली गई परामर्श के फ़ॉलोअप का भी लाभ उठा रहे हैं। टेलीमेडिसिन परामर्श का सफल संचालन एवं संयोजन एपेक्स के प्रबन्धक नवीन सिंह, हिमांशु एवं देवेन्द्र द्वारा किया जा रहा है। एपेक्स ग्रुप के पीआर हेड संजीव शर्मा ने बताया कि निःशुल्क टेलीमेडिसिन परामर्श शिविर का आयोजन चुनार तहसील एवं पहाड़ी ब्लाक के विभिन्न स्कूलों पर आगे भी जारी रहेगा, जिससेे कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!