खास खबर

महिला की हत्या की घटना में पुत्र ही निकला हत्यारा: पिता की हत्या का था प्रयास, अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
 बीते 14 जुलाई को थाना चील्ह के मुजेहरा कला गांव में भगवती प्रसाद पुत्र स्व0 राम रंगीले उम्र- 59 वर्ष व उनकी पत्नी सुशीला उम्र-55 वर्ष तथा बहन उर्मिला उम्र-50 वर्ष को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया था, जिससे सुशीला देवी की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई थी तथा भगवती प्रसाद व उनकी बहन उर्मिला ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर हो गए थे‌। घटना के संबंध में भगवती प्रसाद के पुत्र संदीप उम्र-35 वर्ष की तहरीर पर थाना चील्ह पर अपराध संख्या 76/2020 धारा 302,307,324 आईपीसी बनाम 2 अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण में स्वाट टीम/ एसओजी व प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा हर दृष्टिकोण से अभिसूचना संकलन व तथ्यों/ साक्ष्यों की उपलब्धता से यह प्रमाणित होने पर कि लड़के संदीप ने ही मृतक आश्रित की नौकरी व फंड के पैसे के लालच में अपने पिता की हत्या करने का प्रयास किया था, परंतु सफल नहीं हुआ। बीच में आयी मां सुशीला देवी को धारदार हथियार चाकू से प्रहार करने से उसकी मृत्यु हो गई। 18 जुलाई को सायं समय 5.20 बजे अभियुक्त संदीप को उसके घर से हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर घर में ही छत के कमरे से कबाड छिपाकर रखा आलाकत्ल एक बड़ी एक छोटी चाकू व एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटनाक्रम बताया।
मजरुब भगवती प्रसाद नगर पालिका में पंप ऑपरेटर के पद पर नियुक्त है,जिनका रिटायरमेंट मार्च 2021 में होना है।‌यह अपने गांव मुजेहरा कलां में अपनी पत्नी सुशीला, बहन उर्मिला बेटा संदीप तथा बहू प्रियंका व दो छोटे पोते पोतियो के साथ रहते हैं। संदीप की शादी दिसंबर 2013 में ज्ञानपुर जनपद भदोही में हुई है, संदीप एम0काम0 किया है, तथा प्राइवेट नौकरी करता है, वर्तमान में नौकरी छूट गई थी, जिससे परेशान रहता था। पिता द्वारा बुआ व संदीप की बहनों की तरफ झुकाव और उन्हे पैसे में कुछ अंश देने का संदेह तथा मृतक आश्रित में नौकरी पाने वह पिता के फंड के पैसे के लालच में उनकी हत्या की योजना बनाई। 29 जून को उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी, 13 जुलाई को संदीप ने पुरजागीर बाजार से एक छोटे चाकू खरीदा तथा घर में रखे पुराने बड़े चाकू मैं धार लगवाई। 14 जुलाई को अपनी मोटरसाइकिल से अपने ससुराल गया वहां कपड़ा उतार कर लोअर टी शर्ट पहन कर ससुराल वालों से यह कह कर निकला कि खाना बनाओ अभी एक-दो घंटे में वापस आता हूं, और रास्ते में अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर करीब 9:30 बजे रात्रि में अपने घर के पास पहुंचकर मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर पास के बगीचे में कुछ देर और रात होने का इंतजार किया तथा उसके बाद गेट के अंदर से ताला बंद होने के कारण छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ और छत पर भी कुछ देर और इंतजार करने के बाद समय 11.00 रात्रि घर में उतर कर माता-पिता के कमरे में पहुंचा और पिता भगवती प्रसाद पर चाकू से हमला किया आहट में मां जग गई तो रोकने के कारण उसके गले पर चाकू से जोरदार प्रहार किया और वह वहीं गिर गई, पिता धक्का देकर भागे तो गैलरी में आकर फिर उन पर प्रहार किया इसी बीच बुआ भी जग गई और पास आई तो उन पर भी प्रहार किया फिर पिता भागे तो घर में रखे कुल्हाड़ी से भी प्रहार किया पुन: धक्का देकर भगवती प्रसाद छत के रास्ते किसी तरह घर के बाहर निकल गए और चिल्लाने पर गांव वाले बाहर आ गए।
 इसी बीच संदीप ने गुमराह करने के लिए अपने ऊपर भी हल्की फूल के छोटे बना ली पिता ने तत्समय पुत्र मोह में व बुआ ने भी मोह व भय वश गांव वालों को संदीप के बारे में नहीं बताया। संदीप ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया। पूछताछ में पिता भगवती प्रसाद,बुआ उर्मिला से तथा ससुराल से संदीप के वापस आने पर किसी को जानकारी ना होना तथा घटना की परिस्थितियां वह ताला बंद गेट के अंदर घर में संदीप का प्रवेश अन्य भौतिक व सहयोगी साक्ष्य के आधार संदीप का जुर्म प्रमाणित होने पर पूछताछ पर प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाया और टूट गया तथा पुरा घटना क्रम बता कर घर में छिपाकर ऱखा गया आलाकत्ल दिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में
थाना चील्ह पुलिस टीम से प्रनि प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, वरिष्ठ उनि बृजनाथ यादव, उनि रामप्रताप य़ादव, कां उदय नाराय़ण यादव, कां हरिशचन्द्र और
स्वाट /सर्विलांस टीम से उनि रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उनि जयदीप सिंह, कां राजेश यादव, कां भूपेन्द्र सिंह, कां बृजेश सिंह, कां राज सिंह राणा, कां विरेन्द्र सरोज, कां संदीप राय, कां नितिन सिंह सर्विलांस टीम, कां मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम, कां आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम, एसओजी टीम से प्रनि विनोद कुमार यादव, कां लालजी यादव, कां अजय यादव शामिल रहे। घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!