0 डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य निरंतर चलाने का निर्देष
रीडर्स मैसेंजर नेटवर्क
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 महामारी के रोकथाम व बचाव के प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने डोर-टू-डोर सर्विंलांस का कार्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर चलाये जाने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी, ई0ओ0 नगर पालिका एवं मुख्य चिक्त्सिधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में जनसंख्या एवं आवश्यकतानुसार प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त संख्या में टीमों का गठन किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस सम्बन्ध में प्रत्येक कदिन समीक्षा की जाएगी, सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की रिपोर्ट उपलब्ध करायेगें। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्विलासं का कार्य एवं कन्टेन्मेन्ट जोन में गहन सर्विलांस कार्य किया जाए, कोविड एवं नाम कोविड अस्पतालों की स्थिति , तथा सम्पलिंग लेने एवं सेम्पलिंग के सापेक्ष हो रही जॉंच, कन्टेन्मेंट ट््रेसिंग की स्थिति, एम्बुलेन्स की उपलब्धता वं रिस्पांस टाइम, कोविड धनात्मक मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने वाले लगने वाले समय एवं देय सुविधाओं के बारे में समीक्षा की जायेगी।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित कार्यो को मुख्य चिकित्साकारी अपने से सम्बंधित अधिकारियों में विभाजित किया जाए। उनेंने कहा कि कोवडि-19 कंट््रोल रूम सक्रिय रहे यदि किसी के द्वारा कोई जानकारी मांगी जाती है तो उसे दी जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थि रहे।