डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वृक्ष है धरती का गौरव कहावत को आत्मसात करते हुए रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के सदस्यों ने दसवें चार्टर्ड डे के मौके पर अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज में रोटेरियन शिवम अग्रवाल की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया।
लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र सम’ अर्थात एक वृक्ष की सेवा से दस पुत्र की सेवा का फल मिलता है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। अध्यक्षता रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा और संचालन रोटेरियन जसविंदर सिंह सरना ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से रोटेरियन रमन पाहवा, रोटेरियन संदीप जैन, रोटेरियन दीपक कुशवाहा, रोटेरियन एजाज खान, रोटेरियन शिवम अग्रवाल, रोटेरियन रवि कटारे, रोटेरियन अमित आहूजा, रोटेरियन शरद बंका आदि मौजूद रहे।