डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शुक्रवार को सायं थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल संख्या- यूपी 63 एएल 6814 चालक रमन सिंह पुत्र मुन्नर सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह मीरजापुर जो मीरजापुर से अपने गांव सेमरा जा रहे थे कि चील्ह गोपीगंज मार्ग पर ग्राम श्रीपट्टी के पास सड़क पार कर रही महिला रन्नो देवी पत्नी स्व0 रमेश यादव उम्र लगभग-40 वर्ष निवासी श्रीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर से एक्सीडेन्ट हो गया। जिससे महिला घायल हो गयी, घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। प्रकरण में अपराध संख्या 81/20 धारा 279, 337, 337 आईपीसी पंजीकृत कर लिया गया है। शनिवार को सुबह समय 10:20 पर सूचना प्राप्त हुई की उक्त घायल महिला की मृत्यु हो गई है, इस सुचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित आरोपी हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
शनिवार को सुबह समय 9:30 बजे के करीब थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें प्रथम पक्ष के जम्नु पुत्र स्व0 सियाराम उम्र 35 वर्ष व द्वितीय पक्ष के अमृतलाल पुत्र स्व0 लथर उम्र 60 वर्ष को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्कार्पियो के धक्के से वृद्ध महिला गंभीर
जमालपुर थाना क्षेत्र के खेमाई बरी मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने वृद्ध महिला को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेरुपुर गांव निवासी सुनरी देवी उम्र लगभग 65 वर्ष को दुर्घटना में काफी चोटें आ यी है । मौके पर जुटे लोगों ने स्कार्पियो को घेर लिया और सूचना देकर पुलिस बुला लिया।पुलिस ने घायल महिला को एबुलेंस से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहा प्राथमिक उपचार पश्चात घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस स्कार्पियो कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई