डिजिटल डेस्क, जमालपुर(मीरजापुर)।
जमालपुर थाना क्षेत्र के पसहीं गांव मे रविवार को नहर मे डूबने से बालक की मौत हो गयी। बालक के मौत के बाद माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
खेसारी पुत्र रमेश मुसहर उम्र लगभग 5 वर्ष दोपहर मे घर के बाहर खेल रहा था। चंद्रप्रभा नदी से निकली पसहीं- डवक माइनर से पसही मुसहर बस्ती के पास से निकली पसहीं- ब्ह्म बाबा माइनर के गहरे पानी मे डूब गया।
काफी देर तक बालक की इधर उधर तलाश करने के बाद जब ग्रामीण नहर की तरफ गये तो माइनर से खोजकर बालक को करीब 3 बजे बाहर निकाला। बालक की मौत से उसकी माता लक्ष्मीना बेसुध हो गयी थी।माता पिता की चार संतानों मे मृतक बालक सबसे छोटा था।मृतक से बडे रोहित,रनिया और पुनिया थी।बालक की मौत से बस्ती मे मातम छा गया।