खास खबर

मीरजापुर की धरती से 2019 में बने तीन आईंएएस

डिजिटल डेस्क, मीरजापुर।

संघ लोक सेवा आयोग 2019 (आईंएएस ) की परीक्षा में मीरजापुर के होनहारों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा है, बने आईंएएस।

सौरभ पाण्डेय को मिली 66 वीं रैंक

विशालपुरी कालोनी (रमईपट्टी) निवासी सौरभ पांडेय ने आईंएएस में चयनित होकर पूरे जिले का मान बढ़ाया। इनके पिता कमलाकर पांडेय वर्तमान समय में भारतीय जीवन बीमा निगम की रावर्ट्सगंज शाखा (सोनभद्र) में मैनेजर के पद पर तैनात है। परीक्षा में 66वें रैंक पर स्थान बनाने में सफलता हासिल की।

अधिवक्ता का पुत्र बना आइएएस

रुखडघाट स्थित अधिवक्ता श्रवण कुमार श्रीवास्तव के पुत्र पंकज श्रीवास्तव ने यूपीएससी की परीक्षा में 266 वां रैंक प्राप्त किया।

शिक्षामित्र मां का बेटा बना आईएएस

हलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत मडवा धनावल के साधारण किसान जय नारायण सिंह का बेटा राकेश सिंह सिविल सेवा की परीक्षा में 657 वीं रैंक प्राप्त किया है। पिता साधारण किसान तथा माता शैल सिंह प्राथमिक विद्यालय मडवा धनावल में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!