मिर्जापुर

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया पंचायत भवनों का शिलान्यास

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रवासी मजदूरों गरीबों एवं असहाय व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास द्वारा जनपद के 92 पंचायत भवन विहीन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण का शुभारंभ आज दिनांक 4 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर तथा जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी जमालपुर हेमंत कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी नारायणपुर पवन कुमार सिंह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला कंसलटेंट विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत जमालपुर ओमप्रकाश सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत नारायणपुर के के सिंह की उपस्थिति में विकास खंड जमालपुर की ग्राम पंचायत मदनपुरा के राजस्व ग्राम औरैया में भूमि पूजन कर पंचायत भवन का शिलान्यास किया गया एवं आंगनबाड़ी  बच्चों हेतु नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन किया गया।
 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे सामुदायिक महिला एवं पुरुष शौचालय का निरीक्षण किया गया इसके बाद जिलाधिकारी  एवं उनकी पूरी टीम द्वारा विकासखंड जमालपुर की ग्राम पंचायत फतेहपुर में  स्थल  का निरीक्षण किया गया तथा दूसरे स्थान पर पंचायत भवन निर्माण करने हेतु सुझाव दिया गया। इसी के क्रम में विकासखंड नारायणपुर की ग्राम पंचायत हुआ टेडवा में नव निर्माण हेतु पंचायत भवन के भूमिपूजन कर शिलापट्ट उद्घाटन किया गया एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था देख कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र एवं किचन सेट डायनिंग से बच्चों के खेलने हेतु खेल ग्राउंड बाल संसद को देखकर अति प्रसन्नता व्यक्त किया गया एवं इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी बनाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया तथा परशुरामपुर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कटका में भी निर्माण हेतु पंचायत भवन का भूमि पूजन का उद्घाटन कर पंचायत भवन निर्माण हेतु शुभारंभ किया गया।
        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजनान्तर्गत जहां पर ग्राम पंचायत भवन नहीं था वहा पर शुभारम्भ किया गया है 92 स्थानों में 26 पूर्ण कर लिया गया है 62 स्थानों पर आज काम प्रारभम किया गया है। इसमें प्रवासी तथा स्थानीय मजदूरों का रोजगार उपलब्ध होगा।
      मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों की आबादी के अनुसार 08 कमरा तथा 04 कमरा के पंचायत भवन बनाये जा रहे है जहां पर 08 कमरें के है। उसकी लागत 29.50 लाख तथा जहां पर पर 04 कमरें के हैं उसकी लागत 21.50 लाख है।
इस अवसर पर दोनों विकासखंड की समस्त प्रधान सचिव एवं चारों  ग्राम पंचायत के सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित थे तथा मीडिया बंधु खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राजकुमार शर्मा एवं सरफराज अली तथा राजेश कुमार वर्मा सचिव उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!