० शिक्षा, सड़क, रेल, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निरंतर हो रहे कामः अनुप्रिया पटेल
० अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल ने जिला इकाई की बैठक को वर्चुअली किया सम्बोधित
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जनपद विकास के मामले में पूरे सूबे में सिरमौर बनेगा। यहां पिछले छह वर्षों में विकास के जितने काम हुए, उतने कभी नहीं हुए। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जनपद विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। श्रीमती पटेल मंगलवार को पार्टी की जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर व बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक कर रही थीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिले में रेल, फोरलेन सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय सहित तमाम ऐसे काम हुए हैं, जिनका फायदा हर जाति व हर समाज को मिलेगा। सैनिक स्कूल, चिड़ियाघर सहित कई योजनाओं की स्वीकति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पर्यटन के लिहाज से चुनार के ऐतिहासिक किला में लाइट व साउंड सिस्टम के साथ वहां घाटों के भी सुंदरीकरण का काम होगा। इसके लिए करीब चार सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है। इसके लिए वे पिछले पांच साल से प्रयासरत थीं। केंद्र के आयुष मंत्रालय द्वारा 50 बेड का आयुष अस्पताल भी जिले में बनना है। इसकी भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थीं तो लाइफलाइन ट्रेन भेजी थी। उसमें करीब 15 हजार लोगों का निशुल्क उपचार हुआ। अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलवा कर नरायनपुर करवाने के लिए प्रयासरत हैं। शीघ्र ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल समतामूलक समाज की स्थापना की बात करती है। सिर्फ बात नहीं, इसके लिए काम भी करती है। जनपद का विकास होगा तो किसी जाति विशेष को उसका फायदा नहीं होगा। इससे सभी जाति व समाज के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि पार्टी की नीतियों व विकास कार्यों की चर्चा घर-घर तक पहुंचाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि आधी आबादी का विकास बहुत जरूरी है। महिलाओं का सम्मान आवश्यक है। इसलिए संगठन में भी इनको प्राथमिकता दी जाए। पार्टी का महिला मंच तो है ही। मूल इकाई तथा अन्य मंचों में भी इनको पद देकर सम्मानित किया जाए। सांसद ने कहा कि कुर्मी को छोड़कर शायद ही कोई समाज बचा हो, जिसके लिए उत्सव भवन के लिए उन्होंने सांसद क्षेत्र विकास निधि से राशि न जारी की हो। उनका मकसद सर्वसमाज का विकास है। जब तक ऐसा नहीं होगा, समतामूलक समाज की स्थापना का सपना साकार नहीं होगा। इसको ध्यान में रखते हुए काम किया जाए।
बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोरांव के विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला प्रभारी तेजबली सिंह एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, पंचायत मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद, डॉ. एसपी सिंह पटेल, मेघनाथ सिंह पटेल, अनुसूचिच मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद्र कनौजिया, जिला मीडिया प्रभारीद्वय आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश सिंह पटेल, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय सिंह पटेल, महिला मंच से कीर्ति केशरी,शिक्षक मंच में जिलाध्यक्ष घनश्याम पटेल, छात्र मंच के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, अभिषेक सिंह सहित करीब सौ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े थे।