ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में गुरूवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान जनपद में 50 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव प्रभारी चौकी बरौधा थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि हाटा तिराहा बरौधा से अभियुक्त चिंतामणि यादव पुत्र राम खेलावन निवासी नैडी कठारी थाना लालगंज को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालंगज में अपराध संख्या-414/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक रवीन्द्र नाथ दुबे प्रभारी चौकी अदलपुरा थाना चुनार ने ग्राम सुरसी तिराहा से लखेन्द्र पुत्र डेंगूर निवासी केलाबेला थाना चुनार समेत 03 नफ़र को 30 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में अपराध संख्या 513/17, 514/17, 515/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
उपनिरीक्षक अजय बिक्रम यादव थाना अदलहाट ने सीकिया तिराहा से सुर्दशन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी नारायनपुर थाना अदलहाट को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में अपराध संख्या-454/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।