० आगनवाडी केन्द्र व गोट पालन शेड का भी किया गया उद्घाटन
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने स्वतंत्रात दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर विकास खण्ड छानवे में जाकर एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट््रीय आजीविका मिशन योजनान्तर्गत संचालित जागृति प्रेरणा संकुल समिति गैपुरा पर शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार आर्थिक रूप् से पिछडे एवं अप्रवासी मजदूरों एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से योजना से जुडे हुये गरीब परिवारों की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनमें आर्थिक सुढृता लाने के उद्देश्य से सोलर चलित चरखा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 धन्ष्याम प्रसाद, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जनित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा 15 दिवसीय सोलर चालित चरखा एवं सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उनके कार्यो की सराहना करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया। जागृति प्रेरणा संकुल समित में पूर्व से चल रहे स्कूल ड््रेस सिंचाई कार्यक्रम पर महिलओं से जानकारी प्रापत किया गया तथा स्कूल ड््रेस निर्माण एव ंतैयार ड््रेस की पैकेजिंग कर रही महिलाओं से उनकी जीवन में अपने आर्थिक परिवर्तन पर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सिंचाई कार्यक्रम में त्वरित प्रगति लाने हेतु बिजली द्वारा चालित कपडा काटने का भी शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारीर ने समूह से जुडी हुयी महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन की शक्ति एवं समेकित प्रयास से हम बडे से बडे कार्य कर सकते हैं। अपने हम अधिकार के लिये आगे आने एवं एक दूसरे की मदद करते हुये हम गरीबी के दुस्चक्र से बाहर निकल सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट््रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत संचालित कार्यकम एवं समूह, ग्राम संगठन तथा संकुल राष्ट््रीय संघ के आर्थिक संचालन तथा इसके लाभ एवं सहयोग पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये उपायुक्त डा0 घनष्याम प्रसाद ने बताया कि छानवे विकास खं डमें 1600 से अधिक समूह संचालित हैं तथा तीन संकुल स्तरीय संघो का गठन किया गया है। जागृत संकुल संघ में कुल 58 ग्राम संगठनों की महिलायें जुडी हुयी हैं उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन न केवल गरीब महिलाओं को संगठित करते हुये उनमें जागरूकता लाना है, अपितु आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराते हुये रोजगार की उपलब्धजता कराता है। वर्तमान में जनपद के विभिन्न विकास खंडों में 17 सिसलाई केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जहां समूह की महिलाएं स्कूल ड््रेस का निर्माण कर रही हैं उन्होंने बताया कि अकेले छानवे विकास खंड में 196 विदृयालयों में पंजीकृत कुल 21887 विद्यार्थियों के लिये 16213 ड्ेस का निर्माण किया जा चुका है। जागृत प्रेरणा संकुल संघ की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम देवी पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा अब तक आजीविका क्षेत्र में किये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया।
त्दुपरानत जिलाधिकारी द्वारा छानवे विकास खंढ के ग्राम पंचायत भाउसिंह का पूरा अतरैला में आंगनवाडी केन्द्र तथा गोट शेड निर्माण का भी उद्दघाटन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।