मा तुझे सलाम

जिगना तिराहे पर शहीद रवि सिंह द्वार का होगा निर्माण: अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री

0 विधायक राहुल प्रकाश कोल की मांग पर सहमति जताते हुए आशीष पटेल ने जिगना मिश्रपुर मार्ग का नाम बदलकर शहीद रवि सिंह मार्ग करने हेतु प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान से डीएम को निर्देशित करने का अनुरोध किया
० एमएलसी  आशीष पटेल ने शहीद रवि सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा- शहीद रवि सिंह की शौर्य गाथा अमर रहेगी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

“जनपद के लाल शहीद रवि सिंह की याद में जिगना मिश्रपुर मार्ग के जिगना तिराहे पर शहीद रवि सिंह द्वार का निर्माण किया जाएगा।“ यह घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि के तौर पर विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल ने की। इसके अलावा उन्होंने अपना दल (एस) के स्थानीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की मांग पर सहमति जताते हुए जिगना मिश्रपुर मार्ग का नाम बदलकर शहीद रवि सिंह मार्ग करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री दारा सिंह चौहान से जिलाधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
एमएलसी आशीष पटेल ने बुधवार को शहीद रवि सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए उनके दु:ख-सुख में सदैव साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। श्री आशीष पटेल ने शहीद जवान रवि सिंह के शौर्य एवं वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवान रवि सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
इस मौके पर एमएलसी आशीष पटेल, अपना दल एस के छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, जिलाध्यक्ष इं. राम लोटन बिंद, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, इंद्रेश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, तुलसी पाल, गोवर्धन सिंह, कुलदीप पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकत्र्ता उपस्थित थें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!