क्राइम कोना

मित्र के घर दावत खाने गए राजगीर मिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव के मजरा कानिदरी निवासी 45 वर्षीय राजगीर मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया। सूचना पर पहुची पुलिस व परिजनों में शव लेने को लेकर नोक झोंक हुई, इसके बाद एसपी की पहल पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार दाढ़ीराम के मजरा कानिदरी निवासी रामसेवक का पुत्र राम नरेश 45 वर्ष मंगलवार को शाम 6 बजे इसी गांव के निवासी बाबून्दर के यहां मुर्गे की दावत में सरीक होने के लिए गया था। बताया जाता है कि रात नौ बजे खाना खाने के बाद घर वापस आ रहा था कि इसी बीच घर से सौ मीटर दूर पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। देर रात तक उसके इंतजार में पत्नी व बच्चे जागते रहे, सुबह गांव के लोग शौच के लिए पहाड़ियों की ओर गए तो मृतक मिस्त्री को लुहलुहान अवस्था मे देखकर हैरान हो गए गर्दन, सीना और गुप्तांग के पास लगे गहरे जख्म देख लोग परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मड़िहान थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुच गए जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेना चाहे, लेकिन परिजनों से नोक झोंक हों गया। मामला विगड़ता देख पड़री व देहात कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।  मौके पर पहुचे एसपी अजय कुमार सिंह, सीओ नक्सल हिंतेंद्र कृष्ण ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आशनाई,जमीनी विवाद समेत तीन पहलुओं पर जांच की जा रही है।जल्द ही पर्दाफाश होगा। दावत खिलाने वाले को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।

 

शव लेने को लेकर परिजनों व पुलिस में नोक झोंक
दाढ़ी राम के मजरा कानिदरी में राजगीर मिस्त्री की हत्या की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल किये बगैर शव को कब्जे में लेना चाहती थी जिसको लेकर परिजनों विरोध प्रकट किया ग्रामीणों से नोक झोंक भी हुई परिजनों का मांग था कि उच्चाधिकारी के साथ फोरेंसिक टीम,डाक स्क्वायड व क्राइम ब्रांच की टीम जब तक नही आएगी तब तक शव नही देंगे हत्या की खबर लगते नवागत कप्तान अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

 

हत्यारो तक पहुचने में कुतिया भी रही नाकाम
राजगीर मिस्त्री की हत्या का पर्दाफाश करने जिले से भेजी खोजी कुतिया भी हत्यारो तक पहुचने में नाकाम रही शव को सुघने के बाद दस मीटर तक ही घूमती रह गई।

 

शक की सुई भाई के ससुराल वालों पर
कानिदरी में हुई राजगीर मिस्त्री की धारदार हथियार से हुई हत्या में शक की सुई तीसरे नंबर के भाई के ससुराल वालों पर चल रही है बताया जाता है कि मृतक का भाई गांव की एक लड़की को भगा कर ले जाने के बाद उससे शादी कर लिया था और कई वर्षों तक वह घर वापस नही आया जब उसकी पत्नी दो बच्चों की माँ बन गई तब वह गांव वापस आया पत्नी के मैके वाले हमेशा धमकाते रहते थे कही जिससे पुलिस इस पहलू पर भी नजर गड़ाए हुए है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!