जिला कृषि अधिकारी ने दिया एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई का आश्वासन
डिजिटल डेस्क, राजगढ़(मिर्जापुर)।
जिला कृषि अधिकारी को खाद की अवैध बिक्री की जानकारी मिलने पर उन्होंने विकासखंड राजगढ़ के कुड़ी ग्राम पंचायत में तीन सदस्यीय टीम के साथ जांच की। जिसमें एक घर से यूरिया, डीएपी, जाइम,जिंक, सल्फर, एवं कीटनाशक दवाई भारी मात्रा में बरामद हुई। जांच करने पहुंचे अधिकारियों की टीम ने सभी सामानों को सील कर दुकानदार के खिलाफ महंगे दामों में बिना लाइसेंस के अवैध खाद व दवाई बेचने के आरोप में विभागीय कार्रवाई करते हुए, दुकान को सील कर एफ आई आर दर्ज करा कर दंडात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
बता दें कि विगत 3 वर्ष से राजगढ़ क्षेत्र के कुड़ी ग्राम पंचायत में अजय मौर्या द्वारा डीएपी, यूरिया, जाइम, जिंक, सल्फर एवं कीटनाशक दवाइयों का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर जांच करने पहुंचे, कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, उर्वरक लिपिक कृष्ण कुमार पांडे, राजगढ़ कृषि प्रभारी अरुण गिरि मौके पर पहुंचकर, महंगे दामों पर बेची जा रही, यूरिया व अन्य उर्वरक को पकड़ा। जांच में पाया गया 250 बोरी यूरिया, 12 बोरी डीएपी, 51डिब्बा जाइम, 25 किलो जिंक, 25 किलो सल्फर, भारी मात्रा में कीटनाशक दवाई, जो बिना कागजात एवं बिना लाइसेंस के बिक्री करने पर सभी चीजों को सील कर दिया गया। दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को दिया गया।
वर्तमान समय में यूरिया की किल्लत है, जिसे सोनभद्र जिले के तिलौली गांव के विजेंद्र फर्टिलाइजर की दुकान से लाकर यहां पर बेचा जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी को दुकानदार ने खाद क्रय करने की रसीद नहीं दिखा पाया। जिससे पूरी तरह खाद व दवाई को कालाबाजारी कर लाया गया माना गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यूरिया खाद की किल्लत को देखते हुए शासन के निर्देशन पर जिले की खाद बीज की दुकानों का जाँच किया जा रहा है तथा गलत पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा रहीं हैं।