डिजिटल डेस्क, राजगढ़(मिर्जापुर)।
स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत शुक्रवार को राजगढ़ बाजार स्थित कंजड़ बस्ती व भीटी बकहर नदी के समीप वर्षों से अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने कंजड़ बस्ती में कई शराब की भट्ठीया तोड़ी।वही तलाशी में टीम ने 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 500 किलोग्राम लहन नष्ट कराया।आबकारी डीओ नीरज द्विवेदी के निर्देशन में मड़िहान आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार व सदर आबकारी निरीक्षक प्रेमचंद्र ने आबकारी पुलिस व राजगढ़ चौकी प्रभारी संतोष सिंह के साथ राजगढ़ बाजार स्थित कंजड़ बस्ती व भीटी बकहर नदी के समीप शुक्रवार को लगभग 10 बजे छापा मारा गया। अचानक छापे की कार्यवाही से बस्ती में रह रहे लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान टीम ने एक अभियुक्त पृथ्वी कुमार उर्फ पिंटू पुत्र किशन निवासी राजगढ़, थाना मड़िहान, मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बस्ती से पुलिस ने शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण बरामद करने के साथ ही 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। यहीं नहीं जमीन के नीचे प्लास्टिक में भरकर रखे गए लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद कर उसे नष्ट कराया और अवैध रूप से बनाए जा रहे शराब भट्ठी को तोड़ा गया। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक मड़िहान पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने शराब कारोबारियों से इस अवैध धंधे को बंद करने की चेतावनी दी है। इस दौरान आबकारी टीम के दीवान राज बहादुर, कांस्टेबल संजय कुमार रमेश मौर्या, राकेश दुबे सहित दर्जनों पुलिस व आबकारी टीम की फोर्स रही।