मिर्जापुर

कोविड मरीजों के लिये जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी कहानी व कविताओं की पुस्तकें

0 सूचना विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी गयी कहानियों व कविताओं के संग्रह की पुस्तके पढेगे कोविड मरीज
 
0 सुबह-सुबह मिलेगा मरीजों को पढने के लिये अखबार
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा कोविड अस्पताल एल-1 एवं एल-2 में भर्ती कोरोना मरीजों के लिय खाली समय में पढने के लिये कहानियां की पुस्तकों को उपलब्ध कराया गया इसके अलावा कोविड के दोना अस्पतालों यथा एल-1 व एल-2 में मरीजों को ेदेश दुनिया के समाचारों से अवगत होने के दृष्टिगत अख्बार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सूचना निदेशालय से प्रापत साहित्य/कहानियां व सांस्कृतिक धरोंहरों व कुम्भमेला, अन्य कई पुस्तकें जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी जिसे जिलाधिकारी के द्वारा नोडल अधिकार कंटे््राल रूम/डिप्ट ी कलेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ल को निर्देशित किया कि इस एल-1 व एल-2 अस्पतालों में रखवा दिया जाये ताकि इन ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पझकर मरीज अपना समय व्यतीत कर सकें।  सूचना निदेशालय से प्राप्तपुस्तकों को जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी उनमें बनारस तेरे रंग हजार की 04 प्रति, मोक्ष की अभिलाषा-प्रयागराज कुम्भ-2019 की तीन प्रति, हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ की 04 प्रति, बचपन में ही खूब ढला है कविता संग्रह की 15 प्रति, यदि ये सुन्दर वृक्ष न होते पर्यावरण पर आधारित कविता संग्रह की 15, गौरी न्र पुस्तक जब खोली कविता संग्रह 15 प्रति, वह बालक चीजें फैलाता कविता संग्रह 15 प्रति तथा दिल्ली की बुलबुल पर्यावरण व नैतिकता पर आधारित कहानी संग्रह 15 प्रति जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया जिसे कोविड मरीजों को पझने के लिये भेजवाया गया।
 
       इसके अलावा जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने यह भी बताया कि एल-1 व एल-2 अस्पतालों में मरीजों को देश दुनिया की खबरों से रूबरू होने के लिये दोनां अस्पतालों में समाचार पत्रों की एल-2 अस्पताल में 3-3 प्रति तथा एल-2 अस्पताल में 5-5 प्रति प्रत्येक दिन की सुबह उपलब्ध कराया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!