मिर्जापुर

कानून व्यवस्था बनाये रखने डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, कोविड-19 कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह मोर्रम त्योहार के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में भ्रमण कर जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ भारी पुलिस बल के व क्यूआरटी टीम के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मोहर्रम त्योहार के अवसर पर नागरिकों में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास एवं असामाजिक तत्वों में भय पैदा करने तथा जनपद में अमन चैन को बनाये रखने के उद्देश्य से नगर में भ्रमण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में मजिस्ट््रों को निगरानी के लिये निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संकट मोचन, वासलीगंज, घंटाघर, पैरिया टोला, मुकेरी बाजार, मुसफ्फरगंज, इमामबाडा सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर भ्रमण कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों से अपने घरों में रहकर पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से बनाने की भी अपील की गयी। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क लगाने की भी लोगों से अपील की गयी।
       तदुपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा कलेक्ट््रट में संचालित कोवडि-19 कंट््रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ल डिप्टी कलेक्टर से कन्ट््रोल रूम के कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृ4त जानकारी प्राप्त की गयी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिका यू0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर रोशनी यादव के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!